Thursday, March 14, 2019

शिक्षा

मैं उसे उसके नाम से जानता था और वो मुझे मेरी गाड़ी से।
मेरे लिए वो बनवारी था और मैं उसके लिए हॉन्डा सिटी । वैसे मैं बस एक ग्राहक था उसके लिए, तो मैं कुछ भी होता तो बनवारी को कोई फर्क नहीं पड़ता - मर्सिडीज़, ऑऊडी, ईन्डिका या नैनो।
"ले लीजिए सर! धूप से बचिएगा", बिक्री के लिए बनवारी ने एकदम सरल सा सेल्स पिच रखा था।
"नहीं छोटू", आजकल की बोलचाल में ऐसे बच्चों के लिए यही सम्बोधन चल रहा है। १०-११ साल से ज़्यादा की उम्र नहीं होगी उसकी।

"कल बोले थे ना, इस गाड़ी के लिए अलग शेड आता है।"

फिर मुझे थोड़ी ग्लानि हुई तो मैंने पूछा, "स्कूल जाते हो?"
"नहीं सर, कहाँ स्कूल!", जैसै वो कहना चाह रहा हो कि स्कूल से तो अच्छी है रस्ते की कमाई।

"अरे कोई ठग लिया तो? बिक्री में सौ पचास का हेर फेर हो गया तो?", शिक्षा की इससे कमज़ोर सेल्स पिच शायद ही कभी सुनी गई हो।
"पहले पैसा, फिर सामान! कौन ठग सकेगा मुझे!", नये भारत का आत्मविश्वास बनवारी की आँखों में चमक रहा था।
तभी सिग्नल हो गया और मैं उद्विग्न मन से आगे बढ़ गया।
अगर किसी छोटे शहर के चौंक पर ये बातचीत होती तो शायद मन उद्विग्न होने का कोई कारण नहीं होता। पर विडम्बना देखिए, ये बातचीत भारत के सिलिकन वैली कहे जाने वाले शहर, बैंगलोर के मुख्य सड़क, महात्मा गांधी और ब्रिगेड रोड के चौराहे पर होती है।
क्या बनवारी को शिक्षा का महत्व समझाना इतना मुश्किल है?
मास्लो के पिरामिड का सजीव चित्रण है बनवारी। पहले पेट, फिर शिक्षा, फिर ऐशो आराम, फिर सोशलिज़्म, कैपिटलिज़्म, ग्लोबल वार्मिंग..।
स्ट्रीट स्मार्टनेस और साक्षरता का फ़र्क है बनवारी।

Friday, March 08, 2019

होमियोपैथिक आतंक

होमियोपैथी की दो हार्मलेस सी शीशियाँ थीं। बैग के नेटवाले पाउच से झांकती हुई सी लग रहीं थीं। लड़का, जिसने वो बैग उठाया हुआ था, अपने टीनेज की दहलीज को लाँघने ही वाला रहा होगा।

पटना के जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे के जेन्ट्स चेक इन की कतार लम्बी तो नहीं थी - पर यात्रियों की, सेक्योरिटी के द्वारा टोकने के बाद का नर्वसनेस और फलतः हड़बड़ी से वो कतार किसी खुले हुए बक्से के बिखरे सामान सा लग रहा था। सुबह की फ्लाईट थी इसलिए अलसाए यात्रियों से छोटी मोटी गलतियां स्वाभाविक भी थीं। कोई बेल्ट रखना भूल जा रहा था तो कोई अपना वॉलेट।

"ये नहीं जाएगा" - हार्मलेस सी दिखने वाली होमियोपैथी की शीशियों की ओर ईशारा करते हुए सी. आई. एस.एफ के तैनात सिपाही ने एक्स रे मशीन के पीछे से सर निकालते हुए कहा।

और उसी पल मेरी आँखों के सामने करीब १७-१८ साल पुराना एक वाक़या तैर गया।

"लाल वाले बैग में ठेकुआ-पिरकिया है और काला वाला में आचार और शुद्ध घी - रोटी में लगा कर खाना", माँ अपने प्यार को अलग रंगों के बैगों में भरने में प्रयासरत थी। साथ में यह भी हिदायत दी गयी थी कि दिन के किस वक्त, क्या और कितनी मात्रा में खाना है।
दीदी पास में खड़ी, आँखों के कोने से आँसू पोछती, रुंधे गले से बस इतना ही कह पाई थी - चिट्ठी लिखना। (जी हाँ!  वाक़या, मोबाईल क्रांति के पहले की है)

बेलाडोना और रसटॉक्स की होमियोपैथी की शीशियों को दोनों हाथों में पकड़े पापा उसको खाने की विधी बताने ही वाले थे कि मैंने टोका - "नहीं ले जाने देगा पापा, आजकल सेक्योरिटी बहुत बढ़ गया है"।

एक सजग और सचेत ग्लोबल नागरिक, जिसने ९/११ की भयावह दुर्घटना टी.वी पर सजीव देखी हो, की भाँति मैंने कहा।

"नहीं ले जाने देगा तो फेंक देना", पापा ने मेरे बैग के नेटवाले पाउच में उन शीशियों को लगभग ठूंसते हुए कहा।

यहां भारतीय, या कम से कम बिहारी, संदर्भ में प्यार कितना सिम्बॉलिक सा हो गया था - माँ का प्यार दो अलग अलग रंगों के बैग में और पिता का बस दो शीशियों में। मैंने सजगता और सचेतता को उसी नेटवाले पाउच में बांधते हुए चुप्पी साध ली। उस उमर में पापा से उतनी ही बातें कर पाता था।

पहली बार घर से निकलना या शायद यूं कहें कि घर से निकल जाना, बड़ा ही भावुक क्षण होता है। फिर "किसी दिन" वापस लौटने का ख़्याल भी कहीं न कहीं अन्तरमन में घर करने की कोशिश करता है; जो १०-१२ सालों बाद घर से बाहर रहने के बाद पता चलता है कि भुलावा था - वो "किसी दिन" कभी नहीं आता।
"सर दवाई है", लड़के ने अपने पिता के प्यार के छिन जाने से पहले एक क्षीण प्रयास किया।

"अल्कोहॉल है", सिपाही जी ने भी तर्क दिया।

'हाहा! जहाँ वो जा रहा है सिपाही जी, उस बड़े शहर के लड़के इतना अल्कोहॉल तो नाश्ते में डकार जाते हैं।'

पर वो शीशियां कूड़ेदान में चली गईं!

१७ साल पहले मेरे साथ ये नहीं हुआ था। मैं अपने माता-पिता के आशिर्वाद के साथ उनका प्यार भी साथ लेकर बैंगलोर उतरा था।
शायद ९/११ के आतंकी हमले से डर उतना व्यापक नहीं हुआ था, जितना पुलवामा के पलटवार से हुआ है; या वो आतंक का टीनेज था, जिसमें दोनो पक्षों ने खूब सीख ली और अब आतंक अधेड़ावस्था में है जहाँ दुनिया सजग और सचेत के साथ साथ शायद आतंकित भी है।

खैर जो भी हो, पर डर की नई ईकाई तो बन ही गयी है - बेलाडोना और रसटॉक्स की हार्मलेस शीशियाँ!

बेकर्स डज़न

डी की अनुशंसा पर हमने फ़िल नाइट लिखित किताब “शू-डॉग” पढ़ना शुरु किया। किताब तो दिलचस्प है जिसमें नाइट ने अपने जीवन और संघर्ष की विस्तृत जानक...