Tuesday, April 18, 2017

काबिल

ये फिल्म तो अभी कुछ दिन पहले रिलीज़ हुई थी और एक बार शायद टीवी पर दिखाई  जा चुकी है।  लेकिन वो काबिल और हमारे काबिल में हिन्दू मुसलमान वाला फर्क है।  (ये तो मैंने इश्क़िया से उठाई है :)) वो न सिर्फ सकारात्मक सोच वाले काबिल हैं बल्कि प्रेरणा स्त्रोत भी हैं।

हमारे काबिल, जिन्हें बिहारी लहजे में "ढेर काबिल" कहते हैं, आपको राह चलते अपनी काबिलियत दिखाते हुए दिख जायेंगे। और प्रदर्शन के बाद इन्हें किसी दाद या वाह-वाही की दरकार भी नहीं होती।  लेकिन गर मिल जाये तो जैसे इनकी बाँछें खिल जाती हैं, पगों में पर लग जाते हैं।

"मैं मेन रोड पर नहीं हूँ।  दो सौ बार इधर से गया हूँ, कभी कुछ नहीं हुआ।  और मैसेज तो मैं कर भी नहीं रहा था।  मेरे पास इयरफोन्स हैं, बस कॉल काट रहा था। "

ये है हमारे काबिल का दक्यानूसी लॉजिक - ख़ैर उनसे लॉजिक की अपेक्षा करना हमारी ही ग़लती थी।

"और सर अगर कोई, खुदा-न-ख़ास्ता, आपको पीछे से ठोक कर निकल ले तो किसको दोष दीजियेगा?", हमने बड़े ही शिष्टतापूर्वक उनसे ये सवाल पूछा।

"तब देख लेंगे" - वाह! जाने क्या देखेंगे ये - अपना फटा हुआ सर, लहेरिया कट मार कर भागते हुए अपने सवा सेर को, या ग़ुबार में डूबती अपनी चेतना को!

D को उन चालकों से खासी चिढ है जो एक हाथ में मोबाइल पकडे दुसरे हाथ से गाडी चलाते हैं - द्वि-चक्र वाहन होने के बावजूद, और वो ऐसे लोंगो को उनकी गलतियां ज्ञात कराने में बहुत ही तत्पर हैं।  चिढ़ तो हमें भी है पर हम वाक् वाणों के बदले उन्हें एक भौतिक प्रयोग दर्शाने में ज़्यादा विश्वास रखते हैं।  और हुआ ये था की D ने बगल से गुजरते हुए "ढेर काबिल" को आवाज़ दी (या यूँ कहें की उनकी भलाई के लिए, उन्हें उनकी ही ग़लती का एहसास दिलाने का प्रयास किया) और फिर वही हुआ जो आजकल काफी आम बात हो गयी है।  उन्हें बात टच कर गयी - उनके स्वाभिमान को एक बहुत बड़ी ठेंस लग गयी - हमें हमारी ही ग़लती कौन बता रहा है, उसकी इतनी जुर्रत, और वो भी एक लड़की!

ढेर काबिल ने आव देखा न ताव, द्रुत गति से अपनी द्वि-चक्र वाहन को खूब खदेड़ा।  कभी दाएँ से , तो कभी बाएँ से - वो अपने आपको सुरक्षा के गनमास्टर G9 ही समझ रहे थे - आगे निकलने की कोशिश की।  लेकिन अव्वल तो रास्ता इतना संकरा, थैनी हमारी उधार मांगी हुई कार और थैलीथ G9 की बेवकूफ़ी , न वो आगे जा पा रहे थे और न ही हम उन्हें साइड दे पा रहे थे।

आख़िरकार रास्ता थोड़ा चौड़ा हुआ तो हमने सोचा उनकी मेहनत को ज़ाया नहीं होने दिया जाये और एक ओर गाड़ी रोक दी। और हमें कहाँ इल्म की हमारे प्रतिपक्षी को बड़े फुर्सत से, किलो के भाव, लॉजिक का भंडार मिला है।  थोड़ी देर तक उनसे जिरह करने के बाद, अपनी नीयति को कोसते हुए हमने उनसे व्यंग्यातमत तरीके से माफ़ी मांगी, जो की उनकी समझ से वैसे ही परे थी , और अपने रस्ते हो लिए।

तो ज्ञान ये बंटोरा हमने -
रहिमन धागा व्यंग्य का, फेरो जब मन भाय
उपकार ताक पर रखकर, गरियाओ जो आ जाय!

Thursday, April 06, 2017

To Sir

"हैं और भी दुनिया में सुख़नवर बहुत अच्छे
कहते हैं ग़ालिब का है अंदाज़-ए-बयां और"


As he would walk in the aisle, between the benches, our hearts would start racing - not me, please not me!
"Kya vahiyat hai ye?"
"Aap sirf nachtey rahiye, sawal toh aapse banenge nahi"
"Goldie...baap ka kya naam hai silvery !!"


Throwing such personal remarks at his shivering culprits, terror in std IX B (and later X B) had two legs, a lean stooped frame, a brilliant superlative brain and perfectly suiting his Einsteinesque face - a handlebar mustache! The chalk powder would be everywhere, on his trousers, his shirt, his forearms as he would delve and make us dive in the world of circles, tangents and that elusive alternate angle!


Old school, stern and never shy of using expletives Mr Javed Hasan, as a teacher, was a giant among dwarfs. Peculiar though he was in his handling of students, his teaching methodologies were ahead of its time. He introduced us to Mir publishers and books beyond our school curriculum - hence never letting us limit ourselves by such superfluous boundaries.


Maths and Physics, the two subjects on which a young mind's logical thinking rests, were the favorites in his arsenal (ghazals, literature, shayari were his other not so commonly known interests) and he would use them judiciously to take you on a virtual tour of the world. Anecdotes from yonder, interesting problems from Russian books (Mir publishers, AF Abbot, Concise Physics et al) were what he would often throw at you to give you a measure of how the world actually behaves and how Physics, with Maths in tow, quantifies that.


The sher at the start holds completely true for Sir Javed. Maths and Physics can be taught in a number of ways but the way he taught it, is a feat that can never be repeated. Many would argue that he was biased towards students who attended his private tuition but ask the same people did he even care if people paid him the tuition fees. I agree that the informal setting at his residence (palatial one at that) brought out his more casual side - quoting a lot from his personal experience, hum a couplet or two, even take a dig at India's sports performance (one such incident was the Olympics semi final match of Leander Paes, which as Sir had prophesied, Paes lost to Andre Agassi to bring back a bronze).


While he was a terror in class, during the tuition sessions he would be a completely different self, sometimes even overshooting his one hour limit. And no one complained, for on such days we would collect some gems from the field of philosophy, science and sometimes literature and music.


I had met him last just before our ICSE exams were to start and had promised myself to return back to the great man if I ever achieve some success in life - someday!


Someday, incidentally and colloquially is just an excuse to fool your heart when you know such a day is never going to come. Last month I came to know that he is no more and I could sense a rush of emotions, memories and humongous personal loss. I also felt a deep gash in my heart to be reminded of my false promise of meeting him again - someday!

झिझक

ये जो झिझक सा आ जाता है बोलते बोलते
याद है मुझे बचपन में तुम कितनी साफ़ बातें करतीं थीं माँ !
बोझ बहुत है क्या - हर सोच, हर शब्द में
उस वक़्त कब तौला था तुमने शब्दों को माँ !

उलझ सी जाती हो किन ख़यालों में,
कभी ख़ामोशी, कभी बस एक मुस्कान
क्या मैं इतना बदल गया हूँ माँ !

यूँ लगता है कई किनारों से जैसे
छिप छिपाकर बच कर निकलती हो
हमारा रिश्ता क्या इतना संकरा हो गया है माँ !

बेकर्स डज़न

डी की अनुशंसा पर हमने फ़िल नाइट लिखित किताब “शू-डॉग” पढ़ना शुरु किया। किताब तो दिलचस्प है जिसमें नाइट ने अपने जीवन और संघर्ष की विस्तृत जानक...