Wednesday, November 15, 2017

मुक़द्दर या ख़ुद्दारी

मुँह बाये खड़ा था मुक़द्दर 
हमने आंका तो ख़ुद्दारी 
भभक उठी।
सवाल किए,
बड़े पेचीदे।
जो आस ही रखते हो,
तो व्यर्थ क्यों जलते हो?
गिरना हो शायद मुक़द्दर,
गिरकर उठना है ख़ुद्दारी।
भटक जाना भी हो शायद मुक़द्दर,
राह एक नई खोज लेना है ख़ुद्दारी।
अक्ल पर परदा दारी,
है मुक़द्दर
और मात न खाना है ख़ुद्दारी।
तकदीर हो शायद तेरा मुक़द्दर,
उसका, तेरी रज़ा पूछना, है ख़ुद्दारी।
गिरो, भटको, कोसो तकदीर को
गर चुनना ही है मुक़द्दर
काट कर, दफ्न कर दो ख़ुद्दारी।

No comments:

Post a Comment

दिन

दिन   बीत रहे हैं गुज़र रहे हैं फिसल रहे हैं खिसक रहे हैं लुढ़क रहे हैं नहीं रुक रहे हैं। हम गिन रहे हैं जोड़ रहे हैं जोह रहे हैं खो रहे हैं...