उम्मीद समर
उम्मीद भँवर
उम्मीद सफ़र
उम्मीद ही हल।
उम्मीद जीवन
उम्मीद किरण
उम्मीद रंग
बस उम्मीद ही संग।
उम्मीद राग
उम्मीद से आग
उम्मीद विवाद
उम्मीद ही वाद।
उम्मीद पहल
उम्मीद सबल
उम्मीद के आगे
व्यर्थ जिरह।
उम्मीद की एक और लड़ी- (सधन्यवाद पापा)
उम्मीद है रंग
उम्मीद तरंग
जीवन का यह प्रसंग
उम्मीद चाह
उम्मीद राह
जीवन का यह प्रवाह
उम्मीद ही रीति
उम्मीद ही नीति
उम्मीद से प्रीति
No comments:
Post a Comment