Tuesday, October 29, 2019

लॉंग वीकेंड

जब वो पेंचीदेपोशीदा 
सी भीड़रहित सड़कें
भयावहउजाड़सुनसान 
अनजान लगे;
जब रस्ते की हरियाली
गुनगुनाती सी,
आसमान साफ 
और भी नीला लगे
ट्रैफिक की गलतियों पर भी
मुँह पर गाली नहीं
मुस्कान हो;
जब ख़याल लम्बे
रास्ते छोटे लगें
समझो लॉंग वीकेंड है 

Monday, October 21, 2019

ठाठ

उस पुआल की टाट 
के नीचे
बिना खाट
ठाठ 
सेजो सोखी थी
ज़िन्दगी 

गर्माकर ललाट
चानन के घाट
जब खुशी 
नहीं मिलती थी हाट
मेंजो सोखी थी 
ज़िन्दगी 

उसी ठाठ 
की आस में
आज रहे हैं दिन
पाट,
साल यूं दौड़ रहे हैं
कि हठात् 
जब हो साल 
साठ
तब होगा क्या ज्ञान,
कैसे खो दी
ज़िन्दगी 

Sunday, October 20, 2019

अलट पलट

अलट पलट
कभी पलट अलट
नट के जैसा
थिरक थिरक
इस करवट
कभी उस करवट,

अपनी नन्हीं काया को
कभी सिकुड़ सिमट
हाथ पैर को छिटक छिटक
कभी बनाती उस काया को
विकराल विकट।

सुबह लातों घूसों की
खटपट
नींद भगाती जैसे 
झटपट
पर ऑंख खुलतेमिलता
एक उपहार विशेष,
अबोधनिश्छल
मुस्कान निष्कपट!

दिन

दिन   बीत रहे हैं गुज़र रहे हैं फिसल रहे हैं खिसक रहे हैं लुढ़क रहे हैं नहीं रुक रहे हैं। हम गिन रहे हैं जोड़ रहे हैं जोह रहे हैं खो रहे हैं...