मेरा उसको कनखियों से देखना बार बार
और उसका वो मुस्कुराना याद आता है
मेरी उठती गिरती सी साँस
और उसका हवाओं की तरह इतराना याद आता है
कस्तूरी जैसे दिन महकते थे
मेरी रातों का गुनगुनाना याद आता है
आंखों का वो बेपरवाह मिल जाना
और उनका अनायास ही झुक जाना याद आता है
रातों को तनहा याद में किसीकी
धुआं उडाता एक दीवाना याद आता है
जो कह न सके वो फ़साना याद आता है
गुज़रा हुआ दिलकश ज़माना याद आता है
PS: Inspired ;)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
दिन
दिन बीत रहे हैं गुज़र रहे हैं फिसल रहे हैं खिसक रहे हैं लुढ़क रहे हैं नहीं रुक रहे हैं। हम गिन रहे हैं जोड़ रहे हैं जोह रहे हैं खो रहे हैं...
-
डी की अनुशंसा पर हमने फ़िल नाइट लिखित किताब “शू-डॉग” पढ़ना शुरु किया। किताब तो दिलचस्प है जिसमें नाइट ने अपने जीवन और संघर्ष की विस्तृत जानक...
-
यह दिन बाकी दिनों के जैसा नहीं था। आज कार या बाइक की जगह हमने ऑफिस जाने के लिए कैब लेने का फ़ैसला लिया था। तबियत कुछ ख़राब थी और गला घोटने व...
-
थी जगह वही पर वीरानी लगती है। यादों के कोरों से निकालने पर पहचानी सी लगती है। वही रास्ता, वही चौक पर लोग बदले से लगते हैं इन मोड़ों पर, दुका...
No comments:
Post a Comment