जानिए कि जो खूबसूरत है
वही सशक्त है
जो सशक्त है
वही खूबसूरत!
चारदीवारी के इस तरफ
अल्फा है, बेटा है, गामा तो कई हैं
उस तरफ दबती हसरतों से उपर उठती
चाहें हैं, हौसला है,
और हॉं
बेटा और गामा की मॉं है!
तो चारदीवारी बनाने वालों
बस ये जानिए
कि जो खूबसूरत है
वही सशक्त है
जो सशक्त है
वही खूबसूरत!
No comments:
Post a Comment