तुम रचना नये कीर्तिमान
मैं मील का पत्थर बन जाऊं
तुम चमकना सूरज के किरणों सी
मैं रंगो बू सा बस जाऊं
तुम बनना अपने रंगमंच की नायिका
मैं नैपथ्य संगीत बन जाऊं
तुम महाकाव्य सी कृति बनना
मैं अलंकार, रस, छन्द बन जाऊं
तुम मोड़ना अपने ढंग से जिन्दगी
मैं मार्ग पट सा बन जाऊं
No comments:
Post a Comment