Saturday, September 23, 2017
पुञ्ज सारथी
जानते हो रुधिर उबल कर
व्यर्थ जब बह जाता है,
एक युग, तिमिर को ही मीत समझ
अंधियारे में गिर जाता है।
अग्रणी कपट, लालच का जाल बिछा
क्रांति-परचम कितने लहरा गए,
गोत्र, धर्म की बीन बजा
भारत को ही बरगला गए।
ज्ञान किताबी, विचार मतलबी, विश्वास-अंध को -
समाज-भावी कब क्षमा कर पाया है।
उठो अकर्मण्यों! कब तक कोसोगे तक़दीर-मुक़द्दर
तुम्हारे भाग्य में ये किसी ने नहीं लिखवाया है।
कोई नहीं कहता, होगी सुगम-सरल डगर
यही ध्येय है, न समझ कुपथ।
कर में ही तेरी है नियति
कर्म को ही अपना देव समझ।
यशगान गगन-भेदी हैं उठते
नर नारायण कहलाता है
समय भी उसकी पूजा करता,
किरण खींच जो लाता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
दिन
दिन बीत रहे हैं गुज़र रहे हैं फिसल रहे हैं खिसक रहे हैं लुढ़क रहे हैं नहीं रुक रहे हैं। हम गिन रहे हैं जोड़ रहे हैं जोह रहे हैं खो रहे हैं...
-
डी की अनुशंसा पर हमने फ़िल नाइट लिखित किताब “शू-डॉग” पढ़ना शुरु किया। किताब तो दिलचस्प है जिसमें नाइट ने अपने जीवन और संघर्ष की विस्तृत जानक...
-
यह दिन बाकी दिनों के जैसा नहीं था। आज कार या बाइक की जगह हमने ऑफिस जाने के लिए कैब लेने का फ़ैसला लिया था। तबियत कुछ ख़राब थी और गला घोटने व...
-
थी जगह वही पर वीरानी लगती है। यादों के कोरों से निकालने पर पहचानी सी लगती है। वही रास्ता, वही चौक पर लोग बदले से लगते हैं इन मोड़ों पर, दुका...
No comments:
Post a Comment