मुल्क़ के हश्र की आओ सुने दास्ताँ
अनुशाषन लटका ताक पर,
कोने में दुबक कर,
सिसकी भर रहा हिंदुस्तान।
बिस्मिल, आज़ाद, भगत के
किस्सों पर खिलखिलाते नौजवान,
निठल्लों की खड़ी फ़ौज
कैसे हो भारत महान।
ज़िन्दगी चाल हुई महंगी बिसात पर
मौत का तिजारत हो गया सस्ता।
अब तो हर अड्डे-नुक्कड़ पर,
क्या चाय की टोलियॉं और क्या फेसबुक
सभी जगह है एक इन्किलाबी दस्ता।
पत्थर बरसे प्रहरी पर,
लठ बरसे सैनिक पर,
सर कटे जिस्मों का
लगता जाता ढेर
कश्मीरियत की ढाल के पीछे
चल रहा निन्यानवे का फेर।
गरीबों के लिए लड़ने वाले
खुद अमीर हो जाते हैं।
आज़ादी के नारे लगाकर
अपने आराम गृह को रुखसत हो जाते हैं।
मोमबत्तियों की भीड़
धू-धू कर जलती है।
ख्याल पकाओ उसमे
देखो शायद अब भी आंच बाकी है।
क्या, क्यों, कब बदलेगा
हमसे मत पूछो ये सवाल।
लठ, ज़ंजीर, हथियार उठाओ
चलो मिलकर करें बवाल।
Friday, July 21, 2017
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
दिन
दिन बीत रहे हैं गुज़र रहे हैं फिसल रहे हैं खिसक रहे हैं लुढ़क रहे हैं नहीं रुक रहे हैं। हम गिन रहे हैं जोड़ रहे हैं जोह रहे हैं खो रहे हैं...
-
यह दिन बाकी दिनों के जैसा नहीं था। आज कार या बाइक की जगह हमने ऑफिस जाने के लिए कैब लेने का फ़ैसला लिया था। तबियत कुछ ख़राब थी और गला घोटने व...
-
Sholay is not a movie, its a way of life...at least my life ;) Watching Sholay on the big screen (that too in 3D) was a complete e...
-
“Even we had a training and test before we joined and this test thing that they have started has made it a very serious affair” , Aman said...
No comments:
Post a Comment