Wednesday, December 09, 2009

शादी कब कर रहे हो?

"शादी कब कर रहे हो?" एक उमर ऐसी भी आती है जब ये सवाल आपसे हर कोई करता है - चाहे वो आपके बचपन का मित्र, जिसने शादी कर भी ली और उसके बाद ऑरकुट पर अपनी सुहाग रात को छोड़ सारी तस्वीरें लगा दीं , या आपके रिश्तेदार( भारत में रिश्तेदारों का ये मनपसंद आखेट होता है) , या वो राह चलता आदमी जो रुकता तो है आपसे समय पूछने को और पहुँच जाता है ऐसे सवाल तक। और हाँ कभी कभी तो लोग आपको फ़ोन करके आपको "हेल्लो" कहने से पहले यही पूछ बैठते हैं।

कुछ दिनों तक तो हमने इस सवाल को टाला, लेकिन जब एक दिन में २ राहगीरों ने इस सवाल को दोहराया , (दूसरे ने पारिभाषिक रूप से तो सवाल नही किया, मगर कभी कभी निगाहें भी पता नही कितना कुछ कह जाती हैं - इसके लिए कभी दूसरा ब्लॉग) तो ऐसा लगा की ज़िन्दगी में कुछ अचूक सवाल होते हैं जिनका कोई अचूक जवाब नही होता । और जब आप यूँ तनहा वीकेंड में घर पर पडे रहते हैं, या कहीं कूप अंधियारे में भटक रहे होते हैं तो ऐसे ही सवाल आपके मन में खटकते हैं ।

एक वीकेंड हम भी ऐसी ही अवस्था में थे - तनहा , फुर्सत में, तस्सवुर-ए-जाना किए हुए । वैसे हमने अपनी ज़िन्दगी में बहुत रेयरली ही किसी चीज़ के लिए लोड लिया है। इसकी कई वजह दे तो सकता हूँ पर आपने अगर हमारी माशा अल्लाह डील देखी है तो आप ख़ुद समझ जायेंगे। मगर उस नवम्बर महीने के मनहूस वीकेंड ने हमारी डील को अनदेखा कर हमें लोड लेने पर मजबूर कर दिया। हुआ यूँ की हमारे तीन मित्रों ने शादी कर ली थी और वही किया था जिसके बारे में हमने पहले परिच्छेद में लिखा है। खुशी तो बहुत हुई हमें लेकिन उसके असली प्रभाव ने हमारे जेहन में धीरे धीरे रंग पकड़ा ।

पीयर प्रेशर का सही अर्थ, अगर सच कहें तो हमें इस दिन समझ आया । अब ऐसा हो गया है की हमारे मित्रों में पौने लोंगो ने तो शादी कर ली है। खुशी तो बहुत होती है की जिनके साथ निक्कर पहन कर भटका करते थे उन्हें अब उस स्वरुप में कोई और ही देखेगा :D
हाँ बस डर इस बात का है की कहीं उनका कॉल न आए और उनका पहला सवाल ये न हो - "शादी कब कर रहे हो?"

2 comments:

  1. He he he.. I still find it with humor .. specially the line ki koi rah chalte aap se yeh sawal karta hai.. kisne tumse rah chalte aisa poocha .. :P
    and Now i understand the meaning of status on ur orkut.. Peer pressure .. he he ..
    Nicely written post

    ReplyDelete
  2. comments ke liye thanks :-)
    ab hum hindustani agar kisi ajnabi se personal sawal na poochhein to hindustani kaise kahlayenge !!!

    ReplyDelete

दिन

दिन   बीत रहे हैं गुज़र रहे हैं फिसल रहे हैं खिसक रहे हैं लुढ़क रहे हैं नहीं रुक रहे हैं। हम गिन रहे हैं जोड़ रहे हैं जोह रहे हैं खो रहे हैं...