भंवर है, उत्पात है
जलन है, विरह है
राख है ,धूल है
विकीर्ण है, वृहद् है
शोर है, विस्फोट है
सुन्दरता है, जोश है
सदाचार है, परोपकार है
खुशबू है, रंग है
प्रीत है, दया है
इच्छा है, सोच है
जज़्बा है, उमंग है
प्रकाश है और आशा है
शायद इसलिए ज़िन्दगी है
No comments:
Post a Comment